Posted on 20 Nov, 2018 8:40 pm

 

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओ.पी. रावत, चुनाव आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा एवं श्री अशोक लवासा ने दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से विधानसभा चुनाव 2018 में नियुक्त केंद्रीय प्रेक्षकों से प्रदेश में मतदान के पूर्व की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। प्रदेश में आयोग द्वारा 198 सामान्य प्रेक्षक, 127 व्यय प्रेक्षक तथा 53 पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। वीडियो कान्फ्रेंस में डिप्टी कमिश्नर श्री चंद्रभूषण तथा अपर महानिदेशक सुश्री शैफाली शरण उपस्थित थीं।

निर्वाचन आयोग ने फोटो वोटर पर्ची, मतदान केंन्द्रों में मूलभूत सुविधायें, दिव्यांगजन के लिये व्यवस्थायें, कानून व्यवस्था, कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण, केंन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, सीसीटीवी, सीमावर्ती जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक, मतदाताओं को जागरूक करने के लिये प्रचार-प्रसार की गतिविधियों के आयोजन, विभिन्न आईटी एप्लीकेशन, शिकायतों का निराकरण, सी-विजिल तथा मतदाता सूची की मार्क्डकॉपी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने आयोग को बताया कि मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करायी गयी हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी और केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का प्लान तैयार किया गया है। अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिये सख्ती की गयी है। पन्ना जिले में शराब से भरा एक ट्रक जप्त कर जांच की जा रही है। दूरस्थ क्षेत्रों में संचार व्यवस्था की गयी है।

वीडियो कान्फ्रेंस में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री लोकेश जाटव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल, उप-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश कुशरे, पुलिस के नोडल अधिकारी तथा जिलों में केन्द्रीय प्रेक्षक उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent