Posted on 02 Nov, 2018 3:40 pm

 

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग राज्य स्तरीय श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधियों 2018 के लिये-7 श्रेणियों में पुरस्कारों को देकर विभिन्न व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित करेगा। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 में सामान्य श्रेणी के अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, ई आर ओ, ए ई आर ओ, बी एल ओ को पुरस्कृत किया जायेगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप नोडल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, अन्य शासकीय अधिकारी, कर्मचारी को विशेष श्रेणी में पुरस्कार दिये जाएगें।

श्रेष्ठ संभाग पुरस्कार में , संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक को पुरस्कार दिये जाएगें ।

शासकीय विभाग, शासकीय एजेंसी, सार्वजनिक उपक्रम को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शासकीय स्वीप पार्टनर पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। गैर शासकीय संगठन, एजेंसी को गैर शासकीय स्वीप पार्टनर पुरस्कार प्रदान किये जायेगें।

श्रेष्ठ मीडिया पार्टनर पुरस्कार में मीडिया,सोशल मीडिया एजेंसियों को पुरस्कार और जिला स्तरीय श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधि के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय विभागों, गैर शासकीय संगठनों, मीडिया एजेंसियों, सोशल मीडिया एजेंसियों के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिये भी पुरस्कार स्थापित किये जायेगें।

सभी पुरस्कारों में निर्वाचन प्रबंधन, स्वीप गतिविधियाँ, सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी कार्य, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था प्रबंधन, निर्वाचन नामावली प्रबंधन, सुगम मतदान व्यवस्था तथा नवाचार गतिविधियों की श्रेणियों के अंतर्गत नामांकन किया जायेगा।

अधिकारी, कर्मचारी, संस्थाओं द्वारा निर्धारित प्रारूप में जानकारी भरकर नामांकन हेतु आवेदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को 15 दिसम्बर तक भेजना होगें। पुरस्कार के लिये विजेताओं का चयन समिति करेगी जिसका अंतिम अनुमोदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 पर होने वाले समारोह में पुरस्कार प्रदान किये जायेगें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent