Posted on 09 Jan, 2018 3:27 pm

प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को उनकी कृषि उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए लागू की गयी भावांतर भुगतान योजना की ख्याति अब प्रदेश की सीमा के बाहर भी पहुँच रही है। योजना की जानकारी लेने मंगलवार को तेलंगाना के अधिकारी भोपाल पहुंचे। तेलंगाना के अधिकारियों की टीम 12 जनवरी तक प्रदेश में भावांतर भुगतान योजना, विपणन की व्यवस्थाओं सहित न्यूनतम समर्थन मूल्य से संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारियों का अध्ययन करेगी।

टीम में श्री पी. रवि कुमार जेडीएस हैदराबाद, श्री ई.मल्लेशम डीडी एम हैदराबाद और अधिकारी श्री अजमीरा राजू सेलेक्शन ग्रेड सेक्रेटरी एएमसी शामिल हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent