Posted on 21 Feb, 2019 5:06 pm

 

उ़र्दू ज़ुबान ओ अदब, उर्दू तालीम और तहज़ीब ओ सक़ाफ़त पर आधारित जश्न-ए-उर्दू 26 से 28 फरवरी तक भोपाल के रवीन्द्र भवन में होगा। समारोह रोज सुबह 11 बजे से शुरू होकर रात 11 बजे तक चलेगा। संस्कृति विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयन्ती वर्ष के समारोह की श्रृंखला में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है।

जश्न-ए-उर्दू समारोह में मिस्र का सूफी नृत्य, अखिल भारतीय मुशायरा, विश्व विख्यात सूफी कव्वाल उस्ताद चाँद क़ादरी, सुप्रसिद्ध सूफी गायिका सुश्री कविता सेठ, सुश्री आस्था दीक्षित द्वारा रक्से बिस्मिल, बयादे कैफी आजमी, कृष्ण चंद्र और मजरूह सुल्तानपुरी चिलमन (मुशायरा शायरात), दास्तान गोई, ओपन माइक (गजल, नज्म, गीत, शायरी), सूबाई मुशायरा उ़र्दू शायरी और तलफ्फुज़ पर संवाद होगा।

इसके अलावा बैंतबाजी मुकाबला, इकबाल पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, फिल्मों में उ़र्दू, उ़र्दू शिक्षकों के लिए व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम, पुस्तक मेला, फूड फेस्टिबल, प्रदर्शनी और विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​