Posted on 19 Sep, 2018 4:13 pm

 

प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में पठन-पाठन की प्रक्रिया में रोचकता लाने के मकसद से दो श्रेणियों में कहानी उत्सव आयोजित किया जा रहा है। कहानी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचन्द्र की पुण्य तिथि पर 8 अक्टूबर को भोपाल के प्रगत शैक्षिक शिक्षा महाविद्यालय में होगा।

कहानी उत्सव कक्षा 5 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों और कार्यरत शिक्षकों के बीच होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वे विद्यार्थी और शिक्षक शामिल होगे जिन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया होगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो श्रेणियों के प्रतिभागियों को 5-5 मिनिट का समय दिया जायेगा। सहभागी कहानी को प्रभावी बनाने के लिये कोई सामग्री जैसे कठपुतली, चित्र, पोस्टर व अन्य सामग्री का उपयोग कर सकेगे। प्रतियोगिता के संबंध में अन्य जानकारी फोन नं.- 0755-2765228 प्राप्त की जा सकती है। प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिलों में पदस्थ जिला परियोजना समन्वयक को आवश्यक निर्देश जारी किये है।

स्कूलों में कहानी उत्सव

प्रदेश में केन्द्र सरकार की महत्वांकाक्षी योजना ' पढ़े भारत- बढ़े भारत' के अन्तर्गत सरकारी स्कूलों में बच्चों में पढ़ने के प्रति रूचि जागृत करने के मकसद से कहानी उत्सव की शुरूआत की गई थी। आज के दौर में देखा गया है कि पढ़ाई के दबाव में स्कूलों में शिक्षक बच्चों को कहानी नहीं सुनाते हैं और न ही उस पर खुलकर चर्चा करते हैं। इन स्थितियों के कारण शिक्षक और बच्चों के बीच मित्रवत संबंध स्थापित नहीं हो पाता है। बच्चे खुलकर शिक्षक से अपनी जिज्ञासा को उजागर नहीं कर पाते है और यह स्थिति बच्चों के सीखने में बाधा उत्पन्न करती है। शिक्षकों में कहानी कहने की कला अर्जित करने के लिये कहानी उत्सव की शुरूआत की गई है। बच्चों में जिज्ञासा और अभिव्यक्ति की कला को विकसित करने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कहानी उत्सव में बच्चों की सहभागिता को बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent