Posted on 02 Jan, 2018 5:21 pm

सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड की ग्राम पंचायत बम्होड़ी की श्रीमती मंगलवती कुंजाम को प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना घर स्वच्छ भारत मिशन में घर में ही शौचालय तथा उज्जवला योजना में घरेलू गैस कनेक्शन मिला है । मंगलवती के जीवन की इन तीन मूलभूत जरूरतों को सरकार ने नि:शुल्क पूरा किया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से बनाए गये अपने घर को मंगलवती 'बंगला' मानती है। इसकी दो पीढ़ियों में ये पहली सौभाग्यशाली महिला है, जिसने अपना मकान बनाया सरकारी मदद से, लेकिन सरकारी दखल के बिना।

खेतीहर मजदूर के रूप में मेहनत-मशक्कत करने वाली श्रीमती मंगलवती गांव में मिट्टी के कच्चे मकान में रहती थी। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का गाँव में सर्वे कराया गया। सर्वे में मंगलवती कुंजाम का भी चयन हो गया। सरकार की आर्थिक मदद और अपनी मेहनत से मंगलवती ने अपना घर बनाकर तैयार कर लिया है।

मंगलवती के आशियाने में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय का निर्माण भी शासन से प्राप्त सहायता से किया गया है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में घरेलू गैस कनेक्शन भी मंगलवती को मिला है। इससे परिवार में खाना बनाने के लिए उसे पहले की तरह लकड़ी और गोबर के कंडे के धुएं में आँखे खराब नहीं करनी पड़ती, न ही बर्तन साफ करने में ज्यादा मेहनत करना पड़ती है।

सफलता की कहानी (सिवनी)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent