Posted on 08 Jun, 2018 6:44 pm

 

राज्य शासन ने नव-निर्मित मंत्रालय के एनेक्सी भवन में मध्यप्रदेश की कला, संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और वर्तमान को प्रतिबिम्बित करने के लिये रीति-नीति निर्धारित करने, कंसेप्ट बनाने और उसे लागू करने के लिये एक अधिकार सम्पन्न समिति गठित की है। समिति में पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस को अध्यक्ष बनाया गया है।

समिति के सदस्यों में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री विवेक अग्रवाल, प्रमुख सचिव पर्यावरण/महानिदेशक एप्को श्री अनुपम राजन, संस्कृति संचालक श्री अक्षय कुमार सिंह, राजधानी परियोजना प्रशासन का प्रतिनिधि, स्कूल ऑफ प्लानिंग एवं ऑर्किटेक्चर के मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि और मंत्रालय विस्तार कार्य के वास्तुविद के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। समिति कांसेप्ट थीम का निर्धारण, भित्ति चित्रों, प्रतिमाओं, पेंटिंग्स एवं अन्य साज-सज्जा का निर्धारण, संभावित व्यय का आकलन और दिन-प्रतिदिन की प्रगति पर निगरानी रख कर आवश्यक प्रबंधन का कार्य करेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश