Posted on 15 Apr, 2019 9:49 pm

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान पश्‍चात् व्‍हीव्‍हीपेट से पॉवर पैक (बैटरी) निकाले जाने के संबंध में निर्देश दिये गये हैं। मतदान के दिन, मतदान पश्‍चात् पीठासीन अधिकारी पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में व्‍हीव्‍हीपेट से पॉवर पैक (बैटरी) निकालेंगे। इसके बाद ही पीठासीन अधिकारी व्‍हीव्‍हीपेट को व्‍हीव्‍हीपेट के carrying case में डालकर सीलबंद करेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent