Posted on 23 May, 2018 6:08 pm

 

मछली-पालन मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य की अध्यक्षता में हुई मत्स्य महासंघ की बैठक में मत्स्य महासंघ सेवाकर्मियों की अधिवार्षिकी आयु में 2 वर्ष की वृद्धि और एक जनवरी, 2018 से 3 प्रतिशत महँगाई भत्ता स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। मध्यप्रदेश शासकीय सेवक (अधिवार्षिकी आयु) संशोधन अध्यादेश-2018 के अनुसार प्रस्ताव आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ को भेजा जा रहा है। प्रबंध संचालक श्री महेन्द्र सिंह धाकड़ और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

बैठक में सभी मछुओं का मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना में पंजीयन करवाने का भी निर्णय लिया गया। मत्स्य महासंघ द्वारा संचालित 80 : 20 नाव जाल अनुदान योजना के प्रावधानों में न्यूनतम कार्य दिवस की पात्रता को समानुपातिक रूप से कम करने पर भी निर्णय लिया गया। प्रदेश में राज्य-स्तरीय मछुआ सम्मेलन आयोजन के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent