Posted on 30 Oct, 2018 11:49 am

 

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एक नवम्बर को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम होंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं। राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर भोपाल के रवीन्द्र भवन में संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है।

जिला मुख्यालय पर प्रात: 9 बजे जिला कलेक्टर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इसके बाद राष्ट्रीय-गान होगा। स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम का समापन मध्यप्रदेश-गान से होगा।

वल्लभ भाई पटेल पार्क में होगा राष्ट्रीय-गान

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर एक नवम्बर को प्रात: 11 बजे भोपाल में मंत्रालय के सामने वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्रीय-गान होगा। साथ ही, प्रति माह की भाँति वंदे-मातरम का गायन भी होगा। मध्यप्रदेश-गान भी गाया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शासकीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

स्थापना दिवस पर एक नवम्बर को शासकीय भवनों में रोशनी किये जाने के निर्देश भी जारी किये गये हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent