Posted on 31 Oct, 2018 6:14 pm

 

मध्यप्रदेश राज्य के 63वें स्थापना दिवस पर एक और दो नवम्बर को भोपाल के रवीन्द्र भवन में मुक्ताकाश मंच पर मध्यप्रदेश उत्सव के अंतर्गत शाम 6.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

स्थापना दिवस पर एक नवम्बर को मध्यप्रदेश उत्सव की शुरूआत पारम्परिक नृत्य ढिमरियाई, बधाई, नौरता, अखाड़ा, दुलदुल घोड़ी, काठी और ठाठ्या से होगी। इसके बाद सुहासिनी जोशी एवं साथी मध्यप्रदेश-गान की प्रस्तुति देंगे। नई दिल्ली के पं. राजेन्द्र प्रसन्ना का बाँसुरी-वादन होगा। वाराणसी के पं. छन्नूलाल मिश्र का शास्त्रीय गायन होगा।

मध्यप्रदेश उत्सव में दूसरे दिन दो नवम्बर को पारम्परिक नृत्य बरेदी, मटकी, गणगौर, गुदुमबाजा और बैगा-परधौनी की प्रस्तुतियाँ होंगी। नई दिल्ली की सुश्री मीता पण्डित का उप शास्त्रीय गायन होगा। इसी दिन अहमदाबाद के श्री मूरा लाला के लोक-गायन की प्रस्तुति होगी। स्थापना दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वांग विधा में विविध रूपों में बहुरूपिया कलाकार होंगे। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent