Posted on 17 Jan, 2018 3:53 pm

राज्य महिला आयोग ने डेढ़ वर्ष की अल्पअवधि में 10 हजार 200 से भी ज्यादा प्रकरणों का निराकरण किया है। यह जानकारी आज आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े की अध्यक्षता में सम्पन्न समीक्षा बैठक में दी गई।

आयोग की अध्यक्ष श्रीमती वानखेड़े ने बैठक में पुराने नस्तीबद्ध प्रकरणों की समीक्षा भी की। बैठक में आयोग के वार्षिक प्रतिवेदन पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर बताया गया कि आयोग ने 10 अगस्त 2016 से दिसम्बर 2017 के बीच पारिवारिक विवाद, कार्य स्थल पर प्रताड़ना, पति-पत्नी विवाद आदि के प्रकरणों का निराकरण भोपाल और जिलों में संयुक्त बैंच के माध्यम से किया। बैठक में आयोग के वार्षिक प्रतिवेदन पर भी चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक में आयोग की सदस्य श्रीमती प्रमिला बाजपेयी, श्रीमती सूर्या चौहान, श्रीमती संध्या राय, अनुभाग अधिकारी श्रीमती नन्दिता मित्रा, विधि अधिकारी श्री शंकर लाल पवार और श्रीमती आभा सिंह बैस मौजूद थे।  

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent