Posted on 13 Mar, 2019 6:22 pm

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा जिला स्तर पर की जा रही जन-सुनवाई की श्रृंखला में 13 मार्च को जिला पंचायत कार्यालय, छतरपुर में आयोग की पूर्ण पीठ (फुल बैंच) की बैठक हुई। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन एवं आयोग के सदस्य द्वय श्री मनोहर ममतानी एवं श्री सरबजीत सिंह ने प्रकरणों की सीधी सुनवाई की। जन-सुनवाई में जिले के मानवाधिकार हनन से जुड़े 30 लंबित प्रकरण सहित 15 नये प्रकरण, कुल 45 प्रकरण रखे गये। इनमें से 21 प्रकरण का तत्काल निराकरण किया गया।

सुनवाई में रखे गये पुराने 30 लंबित प्रकरण में से 12 प्रकरण का निराकरण कर दिया गया। शेष 18 प्रकरण में प्रतिवेदन प्राप्त होने पर आयोग द्वारा संबंधितों को अग्रिम कार्यवाही के लिये आदेशित किया गया।  नये 15 प्रकरण में से 9 प्रकरण का निराकरण कर दिया गया। शेष 6 प्रकरण में आयोग द्वारा संबंधितों से प्रतिवेदन मांगा गया है। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent