Posted on 04 Jan, 2018 5:48 pm

मामा मुझे भी अपना भांजा बना लो। मैं भी आपके साथ काम करना चाहता हूं। फ्रेंड्स ऑफ एमपी कान्क्लेव में एमपी मीट्स एमपी सेसन में यह बात आर्टिस्ट श्री वाजिद खान ने कही। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने तुरंत कहा कि आपको भारत भवन में स्थान दिया जायेगा।

मंदसौर के श्री वाजिद खान ने बताया कि कई रातें हमने फुटपाथ में गुजारी है। इसके बाद इंदौर में मुझे वह सब कुछ मिला जिसकी मैं कल्पना करता था। मैंने यहीं पर पोट्रेट, मूर्ति कला आदि सीखी जिससे मुझे नाम और पैसा दोनों मिला। अब मैं दिव्यांग बच्चों को यह कला सीखा रहा हूं। श्री खान ने कहा कि मुझे अवसर मिलेगा तो मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आर्टिस्ट मध्यप्रदेश में तैयार करूंगा। इनका नाम गिनिज बुक ऑफ रिकार्ड और लिम्का बुक में दर्ज है। ये नाखून और कील से पोट्रेट और मूर्ति बनाते हैं। उन्हें फीफा वल्र्ड कप-2022 का युनिक स्कल्पचर का डिजाइन बनाने का भी काम दिया गया है। श्री खान वर्तमान में दुबई में रहते हैं।

टेलेंट पूल बनेगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सहभागियों के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि प्रदेश में “टेलेंट पूल’’ बनाया जायेगा। इससे हम और हमारे अधिकारी चर्चा कर विकास की योजनाएँ बनायेंगे। उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप की सहायता के लिये “वेंचर केपिटल फण्ड’’ बनाया गया है। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के लोगों में आत्मविश्वास  पैदा करने के लिये कई कदम उठाये गये हैं। उन्होंने कहा कि हॉलिस्टिक एप्रोच से काम करने पर चर्चा की जायेगी।

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने विदेशों में अपना नाम रोशन करने के साथ ही प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि उनको प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के लिये ही यह आयोजन किया गया है। श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी से सभी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि आपके आईडियाज और इक्सपीरियंस का उपयोग प्रदेश के विकास में किया जायेगा।

कान्क्लेव में भोपाल की कु. अवनी मिश्रा ने कहा कि सफलता सबको अच्छी लगती है। उन्होंने कहा कि इसके लिये जरूरी है कि सोच-विचार कर प्लान करो और फिर उसे पूरा करने में जुट जाओ। कु. मिश्रा कम्पनी सेक्रेटरी परीक्षा 2015 की टॉपर हैं। वर्तमान में एनएलआईयू भोपाल में पढ़ रही हैं 

 

द कबाड़ी वाला डॉट कॉम

भोपाल के आई.टी.इंजीनियर श्री अनुराग असाटी ने बताया कि स्वच्छता के लिये सबसे जरूरी, लेकिन असम्मानजनक माने जाने वाले कबाड़ी के काम में मैंने अपना भविष्य देखा। इसके लिये मैंने “द कबाड़ीवाला डॉट कॉम’’ वेबसाइट बनायी। इसमें रिक्वेस्ट मिलने पर कबाड़ का सामान घर से खरीदा जाता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ऊर्जा हमें प्रेरित करती है।

वाई-फाई बना शिवनाथपुरा गाँव

प्रधानमंत्रीजी श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इण्डिया कैम्पेन से प्रभावित होकर राजगढ़ जिले के ग्राम शिवनाथपुरा के श्री तुषार भरथरे ने अपने गाँव को वाई-फाई बना लिया। अब गाँव में फ्री वाई-फाई के माध्यम से नेट की सभी सेवाएँ मिल रही हैं। इसके साथ ही अन्य गाँवों में भी वे वाई-फाई की सुविधा जुटाने में लगे हैं।

हर फेलियोर ने दी नई ऊर्जा

कटनी जिले के रघुनाथगंज के श्री अर्जुन सलूजा ने कहा कि मुझे हर फेलियोर ने नई उर्जा और उमंग दी। श्री सलूजा कनाड़ा के सिग्मा ग्रुप ऑफ कंपनी के एमडी हैं। उन्होंने बताया कि मुझे रघुनाथगंज की सरकारी स्कूल के शिक्षक मुल्लुराम की बेंत आज भी याद है। धूप और छाँव की जर्नी ने मुझे यहाँ तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से बहुत प्रभावित हुआ हूँ। मैं प्रदेश के लिये कुछ करना चाहता हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं टोरंटो में आपके घर आकर आपसे मिलूँगा।

हाँगकाँग के श्री सिद्धार्थ अलसदानी ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी श्री नरेन्द्र मोदी की “मेक इन इण्डिया’’ की थीम से इंस्पायर होकर मैंने पीथमपुर में उद्योग लगाने का निर्णय लिया। इस कार्य में मुख्यमंत्री और प्रशासन का बहुत सहयोग मिला। बहुत जल्द मेरा प्लांट शुरू हो जायेगा।

लंदन के श्री मनीष तिवारी ने प्रदेश की सांस्कृतिक  विभिन्नता की तारीफ करते हुए कहा कि इसी का लाभ मुझे लंदन में एडवरटाइजिंग एजेंसी खोलने में मिला। श्री तिवारी की शिक्षा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई है।

कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव एम.एस.एस.ई. श्री व्ही.एल.कांताराव ने किया। इस दौरान मुख्य सचिव श्री बसंतप्रताप सिंह, प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं जनसम्पर्क श्री एस.के.मिश्रा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री विवेक अग्रवाल एवं अतिथि उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश