Posted on 27 Oct, 2018 8:46 am

 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव और भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री चन्द्र भूषण कुमार ने दतिया, छतरपुर, रीवा और सागर जिलों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।

जिलों में आयोजित बैठकों में ई-रोल, आदर्श आचार संहिता का पालन, सीमावर्ती जिलों में प्रभावी जाँच, जिलों में अवैध शराब के लिये छापामार कार्यवाही, प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिये गये। जिलों में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी, केन्द्रीय सुरक्षा बलों की नियुक्ति, पिंक मतदान केन्द्र और दिव्यांग मतदाताओं के लिये मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं तथा स्वीप गतिविधियों के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी।

बैठकों में भारत निर्वाचन आयोग के निदेशक (निर्वाचन व्यय) श्री विक्रम बत्रा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल तथा संबंधित जिलों में कलेक्टर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent