Posted on 19 Jun, 2018 12:32 pm

 

मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह की अध्यक्षता में मंत्रालय में 21 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से परख वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में किसान कल्याण विभाग की भावांतर भुगतान योजना में प्याज एवं लहसुन खरीदी में प्रोत्साहन राशि वितरण, खरीफ सीजन-2018 में किसानों के लिये खाद भण्डारण और वितरण की स्थिति, ग्रीष्मकालीन मूँग प्राइस सपोर्ट स्कीम में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये किसानों के पंजीयन, उपार्जन की व्यवस्था और चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन में प्रोत्साहन राशि की गणना एवं वितरण की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी।

परख वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदेशभर में 4 अगस्त को एक साथ होने वाले जिला-स्तरीय स्व-रोजगार सम्मेलन की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की जायेगी। इसके साथ ही, नामांकन, सीमांकन, बँटवारा, डायवर्जन समेत राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, आवासहीनों को आवास पट्टों का वितरण, भूमि स्वामी एवं बँटाईदार के हितों के संरक्षण अधिनियम-2016 के संबंध में विचार-विमर्श होगा। कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण क्षेत्र में बंद नल-जल प्रदाय योजनाओं, हेण्ड-पम्पों को चालू करने और मानसून पूर्व पेयजल संबंधी तैयारियों की समीक्षा की जायेगी। बैठक में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण, छात्रावासों एवं कल्याणकारी संस्थाओं का ऑनलाइन पंजीयन एवं सत्यापन और सरकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग कार्य के संबंध में भी चर्चा होगी। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent