Posted on 19 Feb, 2018 3:28 pm

मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने विधान सभा के आगामी सत्र की तैयारियों तथा लंबित कार्यों की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि विधान सभा का आगामी सत्र 26 फरवरी से 28 मार्च 2018 तक रहेगा। इस 31 दिवसीय सत्र में 18 बैठकें होंगी।

समीक्षा बैठक में श्री सिंह ने सत्र में आने वाले संभावित मुद्दों तथा विधेयकों, लंबित शून्य काल की सूचनाओं, अपूर्ण उत्तर वाले प्रश्नों, आश्वासनों तथा लोक लेखा समिति की सिफारिशों की विभागवार समीक्षा की। मुख्य सचिव ने प्रशासकीय प्रतिवेदन, विधेयकों की सूचना की जानकारी समय-सीमा में देने के निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव वन तथा योजना श्री दीपक खाण्डेकर, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य श्रीमती वीरा राणा, प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पाण्डे, प्रमुख सचिव वाणिज्य कर एवं संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश