Posted on 08 Jan, 2018 4:56 pm

मुख्य सचिव एवं राज्य जैव-विविधता बोर्ड के अध्यक्ष श्री बसंत प्रताप सिंह ने आज राज्य जैव-विविधता बोर्ड द्वारा 'जन समर्थन से जैव-विविधता संरक्षण' विषय पर तैयार वार्षिक कैलेण्डर 2018 का विमोचन किया। अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खाण्डेकर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख डॉ. अनिमेष शुक्ला और बोर्ड के सदस्य सचिव श्री आर. श्रीनिवास मूर्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

सदस्य सचिव श्री श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि कैलेण्डर जैव-विविधता से सरोकार रखने वाली समस्त संस्थाओं का सहयोग हासिल करने की मंशा से बनाया गया है। कैलेण्डर में जैव-विविधता प्रबंधन समितियां तथा नर्मदा सेवा यात्रा, जल-वन-नर्मदा-भोपाल, अंतर्राष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस, बीज-बचाओ-कृषि बचाओ यात्रा, ताप्ती पुनर्स्थापन कार्यक्रम, मडबाल बीज रोपण और बीज गणेश कार्यक्रम, साइंस एक्सप्रेस, मीडिया कार्यशाला, व्यापारी एवं विनिर्माताओं के साथ परामर्श बैठक, मोगली बाल उत्सव और महाशीर संरक्षण को शामिल किया गया है।  

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent