Posted on 20 Apr, 2018 6:01 pm

 

ज्य शासन की मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना से किसानों में खुशी का माहौल है। प्रदेश के किसान मांगीलाल गेहराजी हो या जगदीश सोनगरा हो या पप्पू पटेल; सभी किसान इस योजना से मिली प्रोत्साहन राशि पाकर खुश हैं, खुद को आर्थिक रूप से सशक्त महसूस करने लगे हैं और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को दिल से दुआएं दे रहे हैं। 

इंदौर जिले में 13 हजार 302 किसानों ने पिछले रबी सीजन में समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं बेचा था। उन्हें मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत 200 प्रति क्विंटल के मान से 28 करोड़ रूपये से अधिक की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी गयी है। यह राशि उनके बैंक खाते में सीधे जमा करायी गई है। ग्राम सातेर के किसान मांगीलाल गेहरा के घर इनके बड़े पोते धीरज सिंह की 19 अप्रैल को शादी है। ऐसे वक्त में प्रोत्साहन राशि मिलने से उनकी खुशियां दोगुनी हो गयी हैं। मांगीलाल गेहरा को 18 हजार रूपये, जगदीश सोनगरा को एक लाख रूपये तथा पप्पू पटेल को 9 हजार 900 रूपये की प्रोत्साहन राशि मिली है।

खाते में पैसे आए तो झूम उठे कृषक: ग्वालियर जिले के किसान राजताभ, कैलाश, राजवीर सिंह, भीकम सिंह और कुलवीर सिंह का कहना है कि हमने अपनी गेहूँ की जो फसल पिछले साल समर्थन मूल्य पर बेची थी, उसके दाम हमारे खाते में पहुँच गए हैं। अभी मोबाइल फोन पर मुख्यमंत्री का एसएमएस आया है। यह एसएमएस पढ़कर मुझे भरोसा ही नहीं हुआ। जब गाँव के अन्य किसानों और सरकारी मुलाजिमों ने बताया कि मुख्यमंत्री आप सबके खाते में मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत धनराशि जमा करेंगे, तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

ग्वालियर जिले के 6 हजार 808 किसानों को 16 करोड़ रूपए की राशि बोनस के रूप में प्रदान की गई है।

15 हजार 354 किसानों के चेहरे खिले: मुख्यमंत्री कृषक समृध्दि योजना के अंतर्गत  छिंदवाड़ा जिले में रबी मौसम 2016-17 में गेहूँ की फसल के लिये 15 हजार 107 किसानों को और खरीफ मौसम 2017 में धान फसल के लिये 247 किसानों का पंजीयन किया गया । इन किसानों के खाते में 16 करोड 78 लाख 35 हजार 902 रूपये की राशि हस्तांतरित कर जमा की गई । इसी प्रकार धान की फसल के लिये जिले के 247 किसान 16 लाख 37 हजार 252 रूपये की राशि से लाभांवित हुए हैं। इन किसानों के खिले चेहरे इनके आत्म संतोष को जाहिर कर रहे हैं।

सरकार जो कहती है, वह करती भी है: दमोह जिले के  किसान जाहर सिंह के बैंक खाते में 32 हजार 400 रूपये आ गये हैं। ग्राम कंचनपुरी की कृषक ललिता लोधी कहती हैं कि पिछले साल 47 क्विंटल गेहूं बेचा था, जिसकी प्रोत्साहन राशि 9 हजार 700 रूपये खाते में जमा हो गई है। उनका कहना है कि सरकार जो कहती वह करती है। मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में जिले के कृषकों को कुल राशि 32 करोड़ 14 लाख 95 हजार 540 रूपये का भुगतान मिला है।

किसानों को मिला सहारा: भिण्ड जिले में कृषक समृद्धि योजना में 5455 किसानों को 1036 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि मिली है।जिले के ग्राम समन्ना निवासी क्षत्रपाल शर्मा ने बताया कि 60 क्विंटल गेहूं विगत वर्ष बेचा था। इस पर हमें 12 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई है। ग्राम फूप के निवासी रामावतार शर्मा ने कहा कि 140 क्विंटल गेहूं गत वर्ष बेचा था, जिसकी 28 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि प्राप्त हो गई है। गुलाब सिंह निवासी ग्राम श्यामपुर तहसील गोहद को 40 हजार रूपये, दिनेश चंन्दहारा को 26 हजार 600 रूपए और हरगोविन्दपुरा के सतनाम सिंह पन्नू को 40 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में मिल चुके हैं। इस तरह मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना ने किसानों को आर्थिक सम्बल प्रदान किया है। 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent