Posted on 19 Jun, 2018 3:27 pm

 

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से नरसिंहपुर जिले के ग्राम चिनकी में श्रमिक राजेन्द्र यादव के मासूम बेटे वीरेन्द्र को गंभीर हृदय रोग से मुक्ति मिल गई है। इस योजना में वीरेन्द्र के हृदय का ऑपरेशन सरकारी खर्चे पर नागपुर के कृष्णा अस्पातल में करवाया गया। आज वीरेन्द्र स्वस्थ है और सामान्य बच्चों की तरह चलने-फिरने लगा है, खेलने लगा है।

मासूम वीरेन्द्र डेढ़ साल की उम्र तक सामान्य बच्चों की तरह उठ-बैठ नहीं पाता था। दादा-दादी और माता-पिता ने गाँव में हुए स्वास्थ्य शिविर में उसका उपचार कराने के लिये स्वास्थ परीक्षण करवाया, तब पता चला की उसे हृदय रोग है। मासूम को भोपाल के एक निजी अस्पताल में सरकारी खर्च पर ऑपरेशन के लिये भर्ती करवाया गया। बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए जब इस अस्पताल में ऑपरेशन संभव नहीं हो सका, तो उसे नागपुर के कृष्णा अस्पताल में रेफर किया गया, जहाँ उसका सफल उपचार हुआ। अब वीरेन्द्र का पूरा परिवार खुश है।

 सक्सेस स्टोरी (नरसिंहपुर)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent