Posted on 18 Jul, 2018 4:14 pm

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की मदद से स्लैब निर्माण की इकाई की स्थापना से छिन्दवाड़ा जिले के चौरई विकासखंड के ग्राम चंदनवाड़ा के श्री सूरज धुर्वे के आर्थिक और सामाजिक जीवन में बदलाव आ गया है। सूरज की आर्थिक स्थिति तो बदली ही वे अब दूसरों को रोजगार देने वाले भी बन गये हैं। #

सूरज कक्षा नवमीं तक पढ़ने के बाद आर्थिक स्थिति कमजोर होने से आगे पढ़ाई नहीं कर पाये। स्कूल बस में कंडक्टरी के साथ ही उसी स्कूल से उसने कक्षा दसवीं की पढ़ाई भी की। उसे मजदूरी के सिलसिले में बैंगलुरु जाने का मौका मिला, जहाँ उसने भवन निर्माण में स्लैब ढालने के कार्य को देख-देखकर सीखा।

श्री सूरज को इस दौरान ही पता चला कि आदिवासी वित्त और विकास निगम द्वारा आदिवासी युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में स्व-रोजगार के लिये ऋण दिया जाता है।

सूरज ने बैंगलुरु से लौटकर योजना में अपना 12 लाख रूपये का ऋण प्रकरण तैयार करवाया। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ऋण प्रकरण स्वीकृत कर राशि उपलब्ध कराई गई। इस राशि से श्री धुर्वे ने 5 मंजिल तक कार्य करने वाली लिफ्ट मशीन, मिक्सर मशीन, सेंट्रिंग प्लेट आदि की खरीदी कर स्लैब ढालने का कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक वे इस कार्य से लगभग 3 लाख रूपये की आय प्राप्त कर चुके हैं। बैंक की किश्त का नियमित भुगतान करने के बाद उन्हें लगभग 70 हजार रूपये की बचत भी हुई है। अब सूरज 8-10 लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent