Posted on 16 Jun, 2018 4:26 pm

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ईद के मुबारक मौके पर आज सुबह ईदगाह हिल्स स्थित ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम भाईयों को ईद की दिली मुबारकबाद दी। श्री चौहान ने नमाजियों पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की , बच्चों को प्यार-दुलार दिया। बच्चों ने भी मुख्यमंत्री को ग्रीटिंग कार्ड भेंट किये।

श्री चौहान ने ईद के मौके पर देश-प्रदेश के नागरिकों को ईद की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि यह भाईचारे स्नेह का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि सबपर ईश्वर की कृपा हो। सबके दु:ख-तकलीफ दूर हो। सब आनंद और प्रेम से जियें। इन्सानियत लगातार आगे बढ़ती रहे। हम सब मिलकर इस दुनिया को और बेहतर बनाते रहें।

मुख्यमंत्री ने इस मुबारक मौके पर देश-प्रदेश और दुनिया में अमन-चैन की दुआ मांगी। उन्होने कहा कि प्रदेश में एकता, भाईचारा और प्रेम बना रहे। सबकी भलाई हो। सबका कल्याण हो। सब सुखी और निरोग रहें। सब तरक्की करें और सबके जीवन में खुशहाली आये।

इस अवसर पर सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री शौकत मोहम्मद खान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कमलनाथ और श्री सुरेश पचौरी, श्री पी.सी. शर्मा, श्री कैलाश मिश्रा, अन्य जन-प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश