Posted on 21 May, 2016 12:51 pm

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सी.बी.एस.ई. की बारहवीं परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को दी बधाई और शुभकामनाएँ

 

भोपाल : शनिवार, मई 21, 2016, 15:33 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई औरशुभकामनाएँ दी हैं। श्री चौहान ने कहा कि सफल छात्र-छात्राओं के माता-पिता, परिजन और शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अमूल्यमार्गदर्शन और सहयोग दिया।

श्री चौहान ने कहा कि कड़ी मेहनत के बावजूद जो बच्चे अपने मन के अनुरूप परिणाम नहीं ला सके उन्हें निराश होने या घबराने कीजरूरत नहीं है। वे निराशा में ऐसा कोई नकारात्मक कदम नहीं उठायें। जीवन कीमती है और आगे बढ़ने के कई मौके देता है। थोड़ी सीअसफलता से विचलित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी की अपनी प्रतिभा होती है।

श्री चौहान ने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे भावनात्मक संकट के समय बच्चों का साथ दें और उनका आत्मविश्वास बढ़ायें।

ए.एस

साभार – Department of Public Relation (M.P)

Recent