Posted on 08 Jun, 2018 4:50 pm

 

रायसेन जिले के मण्डीदीप में लगे रोजगार मेले में आये संजय पटवा, राहुल, आदित्य, पंकज, विमला नायक तथा अनीता लकड़ा ने कहा कि इस रोजगार मेले ने हमारी जिंदगी सँवार दी। उन्होंने बताया कि मेले में हमारा इंटरव्यू हुआ और उसी दिन नियुक्ति-पत्र भी मिल गया। मेले में विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं ने 800 युवाओं को नियुक्ति-पत्र जारी किये। मेले में लगभग 2000 युवाओं ने पंजीयन करवाया था।

कम्पनी के प्रतिनिधियों ने भी कहा कि रोजगार मेले में हमारी जरूरत के अनुसार विभिन्न पदों के लिये योग्य युवा आसानी से मिल गये। उन्होंने बताया कि इतने पदों पर भर्ती के लिये हमें विज्ञापन जारी करने सहित अनेक कार्य करने पड़ते।

मेले में मेगनम, जस्ट डॉयल कम्पनी, बालाजी इण्डस्ट्रीज, गरंश ऑटोमोबाइल, स्टार इण्डिया मार्केट रिसर्च आरबीएल टायर्स, सुरेन्द्र कम्पोजिट कम्पनी, स्टार इण्डिया मार्केटिंग, एचईजी, एसबीआई लाइफ, शिवशक्ति बायोटेक, नवकिशन बायोप्लांट, नवभारत फर्टिलाइजर, अनंत स्पिनिंग मिल्स, सुजुकी मोटर्स, ओमेक्स ऑटो, भास्कर इण्डस्ट्रीज, इम्प्रेशन स्पेस प्लानर, इंस्लेटर एवं इलेक्ट्रिकल कम्पनी, हाईलाइन एजुवेयर इण्डिया सहित अन्य कम्पनी शामिल हुईं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश