Posted on 18 Apr, 2019 5:42 pm

राजभवन में आज आग से बचाव और राहत कार्य का प्रशिक्षण हुआ। पुलिस फायर स्टेशन द्वारा सेफ्टी-ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर राजभवन के सुरक्षा बल सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण के दौरान फायर स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर श्री आर. के. मिश्रा ने आग लगने पर आवश्यक सावधानियों, बचाव कार्य और सुरक्षा की जानकारी दी। अग्निशमन यंत्रों की पहचान और उपयोग के संबंध में भी बताया। इस दौरान आग से बचाव और दुर्घटना के समय बचाव कार्यों का प्रदर्शन भी किया गया। राजभवन में हर वर्ष पुलिस फायर स्टेशन द्वारा फायर सेफ्टी-ड्रिल का प्रदर्शन किया जाता है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent