Posted on 03 Jun, 2018 6:04 pm

 

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने स्नेह बाल पत्रिका के प्रेरणा स्त्रोत स्व. श्री कस्तूरचंद गुप्ता के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्री लज्जा शंकर हरदेनिया और श्री विजयदत्त श्रीधर को 'कस्तूरचंद गुप्ता स्मृति' सम्मान से विभूषित किया।

श्री गुप्ता ने कहा कि नर्मदा की पवित्र भूमि पर बड़ी-बड़ी विभूतियों ने जन्म लिया है। इनमें पत्रकार भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बाल पत्रिका 'स्नेह' समाज के आचरण और व्यवहार को सकारात्मक रूप से परिवर्तित करने पर केन्द्रित रहती है।

श्री गुप्ता ने कहा कि स्व. कस्तूरचंद गुप्ता ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में पत्रकारिता का गौरव बढ़ाया है।

कस्तूरचंद गुप्ता का जन्म 3 जून 1918 को नरसिंहपुर जिले के कौड़िया ग्राम में हुआ था। वे हिन्दी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी दक्ष थे, लेकिन उन्होंने अंग्रेजी को कभी हिन्दी पर हावी नहीं होने दिया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent