Posted on 21 Jul, 2018 9:27 pm

 

राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज यहाँ वार्ड-32 स्थित सुनहरी बाग में हितग्राहियों को बिजली बिल माफी के प्रमाण-पत्र बांटे। उन्होंने कहा कि अब 200 रूपये से अधिक बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा।

श्री गुप्ता ने लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलव्धियों की जानकारी दी। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्यादान एवं संबल योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

राजस्व मंत्री ने किया निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने वार्ड-27 में नया बसेरा में नाली निर्माण, वार्ड-29 स्थित छी सेक्टर नेहरू नगर में सीमेंट-कांक्रीट कार्य और वार्ड-26 में गोरागांव में सामुदायिक भवन का भूमि-पूजन किया। उन्होंने सरस्वती स्कूल कोटरा में बच्चों को खेल सामग्री भी वितरित की। श्री गुप्ता ने शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

रोहित बंसल के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने पंचशील नगर में श्री रोहित बंसल के घर जाकर उनके पुत्र श्री भाग्य बंसल डुग्गू के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। डुग्गू की मृत्यु नाले में बह जाने के कारण हुई थी।

श्री गुप्ता ने श्री बंसल को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का स्वीकृत-पत्र दिया। उन्होंने कहा कि नाले को पक्का करने का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा। रहवासियों ने बाढ़ के दौरान पार्षद श्री राजेश खटिक द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent