Posted on 09 Jan, 2018 3:25 pm

बैतूल की पुष्पलता खाना पकाते वक्त आग से हुई दुर्घटना में बुरी तरह जल गई थी। जलने की वजह से इनके हाथ-पैरों में टेड़ापन आ गया था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उन्होंने जिले के आसपास के अस्पतालों में अपना इलाज करवाया। धनराशि खर्च होने के बावजूद भी यह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई।

पुष्पलता की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पर्यवेक्षक से चर्चा हुई। इसके बाद इन्होंने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. रजनीश शर्मा से भी बात की। चर्चा के बाद पुष्पलता को बताया गया कि राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत उनकी सर्जरी करवाई जा सकती है। पुष्पलता के पास बीपीएल कार्ड भी था। पुष्पलता की पहले बैतूल में लगे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जाँच की गई। जाँच के बाद उन्हें राज्य बीमारी सहायता निधि से ऑपरेशन के लिये 2 लाख रुपये की राशि मंजूर हुई।

पुष्पलता को सर्जरी के लिये नागपुर के कुणाल हॉस्पिटल भेजा गया। पिछले वर्ष नवम्बर माह में पुष्पलता के ऑपरेशन किये गये। ऑपरेशन के बाद पुष्पलता के हाथ ने काम करना शुरू कर दिया है। अब वह सामान्य रूप से काम करने में सक्षम हो गई हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent