Posted on 19 Sep, 2018 7:18 pm

 

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज वार्ड-41 के दानिश नगर में 20 लाख की सड़क का भूमि-पूजन किया। इस सड़क निर्माण से वार्ड-41 की लगभग एक दर्जन कॉलोनियों के नागरिकों को मुख्य सड़क तक आने-जाने में सुविधा होगी।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि बाग दिलकुशा, लाला लाजपत राय कॉलोनी, विकास कॉलोनी, सोनिया कॉलोनी आदि बस्तियों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली इस सड़क की लम्बे समय से माँग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क जैसे बुनियादी कामों को प्राथमिकता के साथ किया गया है। घर-घर नर्मदा जल प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। क्षेत्र में 150 करोड़ रुपये लागत से आदर्श ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है। राज्य मंत्री ने कहा कि विकास के कार्यों और जन-कल्याणकारी योजनाओं में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाता। सभी को लाभान्वित किया जाता है।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद डॉ. समीना सिद्दीकी, श्रीमती मशर्रत, डॉ. रेहान सिद्दीकी, श्रीमती सुनीता सुडेले, श्री दानिश मंसूर, मौलाना अख्तर कासमी, श्री यूसुफ मोहम्मद, श्री हेमंत बौराना एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent