Posted on 11 Jun, 2018 3:23 pm

 

राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में 15 जून को मंत्रालय के कक्ष क्रमांक-315 में दोपहर 12 बजे होगी। बैठक में पुलिस महानिदेशक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा, परिवहन, लोक निर्माण, नगरीय विकास एवं पर्यावरण, वित्त, वाणिज्यिक कर, जनसम्पर्क, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, परिवहन आयुक्त, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक और मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भाग लेंगे।

बैठक में पूर्व में हुई समिति की बैठक के निर्देशों के पालन प्रतिवेदन पर विभागवार चर्चा की जाएगी। इस मौके पर राज्य सड़क सुरक्षा कोष के तहत गत वर्ष गृह विभाग द्वारा जारी प्रशासकीय स्वीकृति, आवंटन एवं व्यय की गई राशि की अद्यतन स्थिति, राज्य सड़क सुरक्षा कोष के तहत इस वर्ष विभागवार आवश्यकता का प्रस्ताव, सड़क दुर्घटना में कमी लाने के संबंध में अध्ययन एवं विश्लेषण के लिये सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। बैठक में चण्डीगढ़ यातायात पुलिस के कुशल सड़क सुरक्षा प्रबंधन का प्रस्तुतीकरण और गोवा राज्य में संचालित यातायात प्रहरी योजना का प्रस्तुतीकरण भी होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent