Posted on 15 Jun, 2018 3:40 pm

 

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने ईद-उल-फितर के त्योहार पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि ईद का त्योहार शांति,एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संदेश देता है।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि ईद का त्योहार हमें गरीबों और शोषितों के दुख-दर्द बांटने में मदद करने की प्रेरणा देता है। श्रीमती पटेल ने ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेवासियों की खुशहाली और प्रदेश की तरक्की की कामना की है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent