Posted on 05 Jun, 2018 6:31 pm

 

राज्यपाल श्रीमती आनदंबेन पटेल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि पर्यावरण प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा पौधों की रक्षा एवं संवर्धन की आवश्यकता है।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्र-छात्राओं में जागृति पैदा की जाये। विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में इस विषय पर चित्रकला, वाद-विवाद तथा निबंध प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायें।

राज्यपाल ने युवाओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृति पैदा करने, वृक्षारोपण, पोलीथिन का उपयोग बंद करने, नदियों और अन्य जल-स्रोतों को प्रदूषण मुक्त बनाने जैसे कार्यों में प्रदेशवासियों से सक्रिय भागीदारी का आव्हान किया है।

राजभवन में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजभवन सचिवालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने राजभवन परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर राज्यपाल के विधि अधिकारी सेवानिवृत्त जस्टिस श्री भरत महेश्वरी के नेतृत्व में लगभग सौ पौधे रोपे गये। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बच्चों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश