Posted on 30 Oct, 2018 11:53 am

 

मध्यप्रदेश में 31 अक्टूबर को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी की पुण्य-तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। आयोजन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं।

जिला मुख्यालयों पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को शामिल करते हुए "रन फॉर यूनिटी'' दौड़ होगी। नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जायेगी। इसी दिन शाम को राज्य पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों और पैरा-मिलिट्री फोर्स के मार्च पास्ट का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलेक्टर्स को 31 अक्टूबर को देशभक्ति पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिये भी कहा गया है। कलेक्टर्स से कहा गया है कि कार्यक्रम के आयोजन में आदर्श आचरण संहिता के निर्देशों का आवश्यक रूप से पालन किया जाये।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent