Posted on 08 Apr, 2019 7:36 pm

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्‍ही.एल. कान्‍ता राव ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में निर्वाचन व्‍यय निगरानी का कार्य पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्‍य एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। निर्वाचन घोषणा 10 मार्च से 4 अप्रैल, 2019 तक प्रदेश में 24 करोड़ 71 लाख रूपये से अधिक कीमत की नगद एवं अन्‍य सामग्री जप्‍त की गयी। इसमें 10 करोड़ 32 लाख 89 हजार रूपये नगद,  6 करोड़ 88 लाख रूपये की अवैध शराब, 3 करोड़ 44 लाख रूपये के अवैध मादक पदार्थ, 59 लाख 55 हजार रूपये की बहुमूल्‍य धातु तथा 3 करोड़ 46 लाख रूपये के हथियार, वाहन एवं अन्‍य सामान शामिल है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​​​