Posted on 07 Jun, 2018 4:48 pm

 

बैतूल में आयोजित टेक्सटाइल रोजगार मेले में 341 युवाओं को आफर लेटर मिले। मेले में 1837 युवाओं ने पंजीयन करवाया था। मेले का शुभारंभ मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री हेमंत देशमुख ने किया। उन्होंने कहा कि जिले में दो माह में 6 रोजगार मेले लगाये जायेगे। जिले के लगभग 10 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है।

मेले में डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड तमिलनाडू, एवरेडी स्पिनिंग मिल्स प्रा. लिमिटेड तमिलनाडू, दि लक्ष्मी मिल्स कंपनी लिमिटेड, विल्सन यार्न लिमिटेड, श्री कार्तिकेय स्पीनिंग एंव विविंग मिल, एससीएम टेक्सटाइल स्पिनर्स, सतलज टैक्सटाइल्स राजस्थान, नाहर स्पिनिंग मिल, वर्धमान ग्रुप लुधियाना, एसजेएलटी स्पिनिंग मिल एवं जीटीएन इंडस्ट्रीज लिमिटेड सहित अन्य निजी टैक्सटाइल कंपनियों ने टैक्सटाइल क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की पहल की।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent