Posted on 25 Mar, 2019 12:14 am

लोकसभा निर्वाचन-2019 में निर्वाचन व्यय निगरानी का कार्य पुलिस, आबकारी, आयकर एवं अन्य एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है। 10 मार्च को निर्वाचन की घोषणा होने से 21 मार्च, 2019 तक की अवधि में 7 करोड 60 लाख रुपये से अधिक मूल्य की नगदी एवं अन्य सामग्री जप्त की गयी। इसमें 3 करोड 10 लाख69 हजार रूपये नगद , 2 करोड 79 लाख 94 हजार रूपये की अवैध शराब, 14 लाख रूपये के अवैध मादक पदार्थ, 25 लाख 20 हजार  रूपये की बहुमूल्य धातु तथा 1 करोड 30 लाख 91 हजार रूपये से अधिक का अन्य सामान शामिल है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश