Posted on 16 Jan, 2018 5:59 pm

प्रदेश में वन अधिकार पट्टेधारकों को खाद बीज और भावांतर भुगतान का लाभ मिलेगा। इस सम्बन्ध में किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग में आदेश जारी किये हैं। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनो घोषणा की थी।

वन क्षेत्र पट्टाधारियों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर दलहनी फसल प्रदर्शन के लिए आदान सामग्री उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय कृषि योजना में ' वन पट्टाधारी कृषकों को सहायता प्रोजेक्ट'' संचालित किया जा रहा है। किसान कल्याण विभाग ने जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं कि अधिसूचित विशेष पिछड़ी जनजाति समूह (प्रिमिटिव ट्रायबल ग्रुप्स) के पात्र हितग्राहियों को सर्वोच्च प्रामिकता से योजना का लाभ दिलायें।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent