Posted on 07 Dec, 2018 9:01 pm

 

अपर मुख्य सचिव, वन श्री के.के. सिंह ने आज राज्य-स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। विजेता खिलाड़ी आगामी 9 से 13 जनवरी, 2019 तक रायपुर, छत्तीसगढ़ में होने वाली अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। श्री सिंह ने खिलाड़ियों को रायपुर प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएँ देते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा।

राज्य-स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय खेल परिसर में हुआ। समापन अवसर पर आयोजित 100 मीटर महिला दौड़ में कु. जान्हवी पुलवाघे और 100 मीटर पुरुष दौड़ में श्री दिलीप माली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता 4 दिसम्बर, 2018 को प्रारंभ हुई थी, जिसमें 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। रायपुर रवाना होने के पहले चयनित खिलाड़ियों को भोपाल में 26 दिसम्बर से 9 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।

कार्यक्रम में उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम जोन की टीमों के साथ वनकर्मियों ने मुख्य अतिथि का सलामी दी। कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री एम.के. सपरा, खेल समन्वयक और अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के. गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर खिलाड़ी, वन अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent