Posted on 20 Apr, 2019 9:54 pm

भारत भवन में संगीत केन्द्र अनहद की कार्यक्रम श्रंखला सप्तक में 21 अप्रैल को सुप्रतिष्ठित सुश्री संस्कृति वाहने और सुश्री प्रकृति वाहने की सितार और संतूर की जुगलबंदी होगी। हिन्दुस्तानी संगीत की लोकप्रिय कलाकार सुश्री संस्कृति वाहने और सुश्री प्रकृति वाहने ने सितार और संतूर की जुगलबंदी से पूरे देश में अपनी कला की छाप छोड़ी हैं। दोनों ने संगीत की तालीम अपने पिता और संगीत गुरू श्री लोकेश वाहने से ली है।

वाहने बहनों ने चण्डीगढ़ इंदौर, नागपुर, जलगाँव, पुणे, मुंबई, मण्डला आदि शहरों में अपनी अनुपम प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। सप्तक श्रंखला में इनका कार्यक्रम पहली बार हो रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश