Posted on 22 Jul, 2016 5:48 pm

उपभोक्ताओं को इस साल 68 हजार 954 मिलियन यूनिट बिजली 

भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 22, 2016, 17:39 IST
 

ऊर्जा विभाग ने समग्र विद्युत विकास के लिये वर्ष 2016-17 की कार्य-योजना तैयार की है। उद्देश्य नागरिकों को 24 घंटे रोशनी और कृषक कार्य के लिये 10 घंटे गुणवत्तापूर्ण, सतत एवं विश्वसनीय बिजली आपूर्ति है। कार्य-योजना में इस वर्ष की चारों तिमाही में बिजली आपूर्ति, सुदृढ़ सब-ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के लिये नये 33/11 के.व्ही. ट्रांसफार्मर की स्थापना एवं उनकी क्षमता में वृद्धि, नयी उच्च-दाब लाइनों और ए.बी. केबल्स का निर्माण, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मरों की स्थापना तथा अस्थायी से स्थायी पम्प (टीसी टू पीसी)कनेक्शन योजना में किसानों को नये स्थायी पम्प कनेक्शन देने जैसे कार्य शामिल हैं।

कार्य-योजना में चालू माली साल के लिये प्रदेश की तीन बिजली वितरण कम्पनी को पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक राजस्व वसूली (राजस्व प्रति यूनिट-आरपीयू) के साथ तीन प्रतिशत एटी एण्ड एसी लॉसेस (समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि) को कम करने का लक्ष्य भी दिया गया है। एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक और तीन विद्युत वितरण कम्पनी के अध्यक्ष श्री संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि कार्य-योजना के निर्धारित लक्ष्यों को अर्जित करने के लिये सभी बिजली कम्पनी दृढ़-संकल्पित हैं।

प्रदेश में वर्तमान में 16 हजार 800 मेगावॉट बिजली की उपलब्धता है। इसको देखते हुए इस साल कुल 68 हजार 954 मिलियन यूनिट बिजली आपूर्ति करवाने का लक्ष्य रखा गया है। वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15 हजार 308, दूसरी तिमाही में 14 हजार 687, तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसम्बर तक) रबी सीजन में 20 हजार 755 और आखिरी तिमाही में 18 हजार 204 मिलियन यूनिट बिजली आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है।

54 नये ईएचटी सब-स्टेशन बनेंगे

पर्याप्त बिजली की उपलब्धता को देखते हुए सुचारु एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए सुदृढ़ ट्रांसमिशन सिस्टम के लिये इस वर्ष अति उच्च-दाब (ईएचटी) के 54 नये सब-स्टेशन का निर्माण कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही मौजूदा सब-स्टेशन के ट्रांसफार्मर की क्षमता में 3,740 एमवीए की वृद्धि होगी। इस दौरान 925 सर्किट किलोमीटर ईएचटी लाइनों का नया नेटवर्क तैयार किया जायेगा।

बिजली वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने की दृष्टि से तीन विद्युत वितरण कम्पनी के क्षेत्र में 111 नये 33/11 के.व्ही. सब-स्टेशन के निर्माण की योजना भी है। कार्य-योजना में विभिन्न स्थान में स्थापित 322 पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि करने का लक्ष्य रखा गया है।

विभिन्न अंचल में सतत बिजली की आपूर्ति के लिये 33 के.व्ही. की 1,990 किलोमीटर और 11 के.व्ही. की 18 हजार 128 किलोमीटर लम्बी नयी लाइन का निर्माण होगा। हानियाँ एवं दुर्घटना नियंत्रण के लिये 10 हजार 816 किलोमीटर लम्बी ए.बी. केबल्स का नेटवर्क बिछाया जायेगा। कार्य-योजना के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 में 32 हजार 926 नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर स्थापित करने की जिम्मेदारी तीनों विद्युत वितरण कम्पनी को सौंपी गयी हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent