Posted on 14 Jan, 2018 5:32 pm

मंदसौर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ लेकर वैभव कारपेंटर पिता बलवंत कारपेंटर अब विश्वकर्मा फुड प्रोडक्ट के मालिक बन गये हैं। एमबीए पास वैभव कारपेंटर की उम्र 22 वर्ष है। मध्यमवर्गीय परिवार के वैभव का सपना था कि खुद का आटे का प्लांट हो।

वैभव ने अपने सपने को पूरा करने के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क किया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में वर्ष 2016 में वैभव ने विश्वकर्मा फुड प्रोडक्ट्स की स्थापना के लिये आवेदन दिया। बैंक द्वारा मार्च-2017 में 15 लाख रुपये का लोन दिया गया। युवा उद्यमी ने अपने पिता के व्यवसाय को इण्डस्ट्रीज के रूप में बदल दिया।

वैभव आज एक सफल युवा उद्यमी के रूप में उभर चुके हैं। गेहूँ के आटे के साथ-साथ मक्का आटा, ज्वार आटा, बाजरा आटा, बेसन, गेहूँ, दलिया, मिक्सी आटा आदि विभिन्न प्रकार के आटे का भी उत्पादन करते हैं।

सक्सेस स्टोरी (मंदसौर)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent