Posted on 18 Jun, 2018 6:26 pm

 

खरगोन जिले के ब्राह्मणपुरी मोहल्ले के 51 वर्षीय राजेश धारे ने 5 मई को शादी की 28 वीं सालगिरह पर पत्नि श्रीमती प्रभा को स्वयं के आवास की चाबी सौंपी। ठेले पर कबाड़ बेचकर जीवन-यापन करने वाले इस परिवार में यह खुशी लेकर आई 'प्रधानमंत्री आवास योजना'।

राजेश धारे चार सदस्यीय परिवार के साथ पहले किराये के और फिर अपने खरीदे कच्चे मकान में जीवन-यापन कर रहे थे। कबाड़ खरीदते समय उन्हें एक शख्स से प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिली। राजेश ने नगर पलिका खरगोन में सम्पर्क किया तो उन्हें भी तीन किस्त में ढाई लाख की राशि मिली। योजना राशि से उन्होंने कच्चे मकान को पक्का बना लिया है। राजेश ने 5 मई 2018 को पत्नि को नये पक्के आवास का तोहफा सौंपा।

लक्ष्मीबाई भी आवास की चिंता से हुई मुक्त : झाबुआ जिले के पेटलावद की लक्ष्मीबाई भी स्वयं के घर की चिंता से मुक्त हो गई है। मजदूरी कर पेट पालने वाली लक्ष्मीबाई को 13 जून को पेटलावद में आयोजित कार्यक्रम में एक आवासीय भू-खण्ड का पट्टा दिया गया है। अब लक्ष्मीबाई को आवास निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में ढाई लाख की राशि भी प्राप्त होगी।

सक्सेस स्टोरी (झाबुआ, खरगोन)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश