Posted on 04 Aug, 2016 2:16 pm

महाविद्यालय में प्रवेश के लिये एक और चरण  

भोपाल : गुरूवार, अगस्त 4, 2016, 13:18 IST
 

उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश स्थित शासकीय महाविद्यालयों के प्राचायों को अधिकृत किया है कि वे महाविद्यालयों में उनके यहाँ उपलब्ध संसाधनों को दृष्टिगत रखते हुए परम्परागत पाठ्यक्रमों में अधिकतम 25 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकेंगे। इन सीटों पर प्रतीक्षा सूची के छात्रों को प्रवेश दे सकेंगे।

छात्र हित में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए एक अतिरिक्त चरण की भी व्यवस्था 5 से 12 अगस्त तक की गयी है। प्रवेश प्रक्रिया का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट www.highereducation.mp.gov.in पर उपलब्ध है

जिन महाविद्यालयों में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों की बाध्यता के कारण विद्यार्थी प्रवेश नहीं पा सके हैं तथा सीटे रिक्त रह गयी हैं, वहाँ सम्बंधित शहर में उस विषय का कोई अन्य शासकीय महाविद्यालय उपलब्ध न होने की स्थिति में प्रवेश के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक की अर्हता को भी शिथिल कर दिया गया है।

राज्य शासन का यह प्रयास है कि सभी उपलब्ध सीटों पर उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए आवेदकों को प्रवेश देकर प्रदेश के अधिकाधिक छात्रों को लाभांवित किया जाये।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

 

Recent