Posted on 04 Jan, 2018 5:51 pm

सतना जिले के उचेहरा विकासखंड में विकसित नवीन औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर में 15 हजार करोड़ रुपये के पूंजी निवेश से 150 उद्योगों की स्थापना होगी। इस औद्योगिक क्षेत्र में 10 हजार से भी अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

इस नवीन औद्योगिक क्षेत्र में 150 करोड़ रुपये लागत से अधोसंरचना विकास कार्य पूर्ण कराये गये हैं। यहां एमएसएमई के लिये 111 भूखण्ड आरक्षित किये गये हैं। मध्यम एवं वृहद उद्योगों के लिये 42 भूखण्ड उपलब्ध कराये गये हैं। इसके अतिरिक्त, भण्डारण हेतु वेयर हाउस और व्यावसायिक उपयोग के लिये पर्याप्त भूखण्ड आरक्षित किये गये है। यहां पर उद्योगों को अपनी कालोनी विकसित करने के लिये भी भू-खंड देने का प्रावधान किया गया है।

नवीन बाबूपुर औद्योगिक क्षेत्र में टमस नदी से शुद्ध पानी उच्च स्तरीय टंकियो के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। स्वच्छता एवं पर्यावरण की दृष्टि से भी यहां समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। औद्योगिक क्षेत्र में बिना अवरोध के विद्युत प्रदाय की व्यवस्था की गई है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश