Posted on 19 May, 2016 1:30 pm

सरकार का संकल्प कि नागरिकों को मीठा पानी उपलब्ध हो

जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल द्वारा मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना का भूमि-पूजन 

भोपाल : गुरूवार, मई 19, 2016, 21:33 IST 

जनसंपर्क, ऊर्जा तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि राज्य सरकार का संकल्प है कि नागरिकों को मीठा पानी उपलब्ध हो। श्री शुक्ल आज रीवा में पेयजल आपूर्ति के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में 28 करोड़ रुपये लागत के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन कर रहे थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि नागरिकों को मीठा पानी पिलाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना के तहत 13 एम.एल.डी. का फिल्टर प्लांट और 4 टंकियाँ बनेंगी, जिनमें से एक का भूमि-पूजन आज हो गया है। श्री शुक्ल ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर विश्वविद्यालय परिवार और इस क्षेत्र के लोगों को मीठे पानी की आपूर्ति होने लगेगी। उन्होंने अमृत योजना की चर्चा करते हुए कहा 30 करोड़ रुपये की योजना का टेंडर हो गया है। इससे पेयजल आपूर्ति के लिए दो सौ किलोमीटर पाइप लाइन नगर में बिछाई जाएगी। जनसंपर्क मंत्री ने पेयजल योजना के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के लिए कुलपति सहित विश्वविद्यालय परिवार की सराहना की।

हॉस्पिटल के निर्माण-स्थल का निरीक्षण

मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा में निर्मित होने वाले सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के निर्माण-स्थल का अवलोकन किया। उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। जनसंपर्क मंत्री ने प्रस्तावित भवन के नक्शे का अवलोकन करते हुए आउटर लाइन, पाथ-वे, पार्किंग और इंटर कनेक्टेड रोड के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान यथा-संभव प्रयास किए जाएँ कि परिसर में लगे पेड़ों को काटना न पड़े।

मुकेश मोदी

Recent