Posted on 11 Jan, 2018 3:16 pm

गरीब एंव कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशील एंव सम्मानजनक प्रशासन का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है दतिया जिला प्रशासन। जिला कलेक्टर श्री मदन कुमार न केवल ऐसे व्यक्ति की सहायता करते हैं, बल्कि अपने कक्ष में उन्हें सोफे पर बैठाकर चाय भी पिलवाते हैं। इस प्रकार का नजारा कलेक्टर कक्ष में तब देखने को मिला, जब चार सहरिया आदिवासी महिलाएं एक-एक हजार रुपये प्रति माह सहायता राशि के प्रमाण-पत्र लेने कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं।

ग्राम ‍‍हुसैनपुरा निवासी मुन्नी पत्नी कामता सहरिया, रामकली पत्नी मंगल सहरिया, ग्राम हसापुर निवासी भग्गो पत्नी नन्ने सहरिया जन-सुनवाई में इस बात की शिकायत लेकर पहुंची थीं कि उनके खाते में एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि नहीं पहुंची है। कलेक्टर ने इन महिलाओं को अपने कक्ष में सोफे पर सम्मानपूर्वक बिठवाया, चाय पिलवाई और आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को भुगतान की त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। चारों महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रुपये की राशि तुरंत भिजवाई गई।

कलेक्टर ने इन गरीब महिलाओं को अपने कक्ष में ही प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। प्रमाण-पत्र प्राप्त करते हुए महिलाओं के चेहरे पर अलग खुशी देखी गई।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश