Posted on 18 Jun, 2018 5:16 pm

 

सांसद श्री आलोक संजर ने 'आलोक प्रतिज्ञा' सांसद शिक्षा योजना शुरू की है। योजना में 50 मेधावी विद्यार्थियों को दिल्ली और 50 को भोपाल में यूपीएससी, पी.एस.सी. और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग दिलवायी जायेगी। राजस्व, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज समन्वय भवन में योजना का शुभारंभ किया।

श्री गुप्ता ने कहा कि संभवत: यह देश की पहली योजना होगी, जिसमें सांसद ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है। यह अनूठी और अनुकरणीय योजना है। श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी और संबल योजना के बारे में भी जानकारी दी। सांसद श्री संजर ने कहा कि असफलता से मात्र 'अ' को हटाना है, सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने बताया कि योजना का क्रियान्वयन प्रतिज्ञा कोचिंग के माध्यम से किया जायेगा।

इस मौके पर यूपीएससी-2017 में हिन्दी माध्यम से टापर रहे श्री अनिरूद्ध कुमार और कोचिंग संचालक भी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent