Posted on 21 May, 2018 3:55 pm

 

म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकास्ट) द्वारा 22 मई को होटल पलाश रेसीडेंसी में दोपहर 12 बजे प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की इंटरएक्शन बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में लगभग 25 कुलपति एवं 10 समन्वयक हिस्सा लेंगे। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता कुलपतियों को संबोधित करेंगे।

यूनिवर्सिटी इंटरएक्शन एवं काऑर्डिनेशन सेल के प्रभारी वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक श्री दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि बैठक में परिषद् और निजी विश्वविद्यालयों के बीच बेहतर साइंस नेटवर्क की स्थापना और परिषद् की गतिविधियों तथा सुविधाओं से निजी विश्वविद्यालयों को परिचित कराया जायेगा। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ ही समन्वयकों को भी आमंत्रित किया गया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश