Posted on 21 Apr, 2019 12:19 pm

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) श्री व्ही.एल. कान्ताराव ने छिन्दवाड़ा पहुँचकर लोकसभा निर्वाचन-2019 और विधानसभा उप निर्वाचन-2019 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदान शुरू होने के 72 घंटे पहले निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियाँ पूर्ण होना सुनिश्चित करें। कानून-व्यवस्था के लिये आवश्यक तैयारियाँ भी पूरी कर ली जायें। मतदान के 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक कहीं भी शराब की कोई दुकान न खुले, मतदान के दिन साप्ताहिक हाट बाजार न लगे। साप्ताहिक बाजार की व्यवस्था दूसरे दिन हो।

श्री कान्ता राव ने छिन्दवाड़ा लोकसभा निर्वाचन और विधानसभा उप निर्वाचन के लिये माइक्रो प्लानिंग, ईव्हीएम की तैयारियों, फोर्स डिप्लॉयमेन्ट, ईव्हीएम रेण्डमाइजेशन, कमीशनिंग, सी-विजिल, मतदाता सहायता केन्द्र तथा सी.सी. टी.व्ही., वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग, पोलिंग एजेन्ट्स की नियुक्ति, सम्पत्ति विरुपण अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, विधानसभा उप निर्वाचन के लिये अतिरिक्त तैयारियों और वल्नरेबल क्षेत्र की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल, संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर संभाग, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रेक्षकों से मिले श्री राव : मतदाताओं को प्रेरित किया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छिन्दवाड़ा के लिए नियुक्त प्रेक्षकों से निर्वाचन संबंधी गतिविधियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिये स्थानीय कलेक्टर कार्यालय परिसर में बनाये गये सेल्फी पॉइन्ट पर स्वीप आईकॉन के साथ मतदाताओं को 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent