Posted on 17 Apr, 2019 9:42 pm

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने आज उज्जैन में लोकसभा निर्वाचन-2019 के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। श्री राव ने चर्चा के दौरान प्रतिनिधियों को निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी दी। साथ ही, उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।

श्री कान्ता राव ने बताया कि मतदान-केन्द्रों पर मतदान के दिन स्वच्छ पेयजल, छाया, रैम्प, शौचालय, मतदान संबंधी जानकारी वाले फ्लैक्स, हेल्प-डेस्क, प्राथमिक चिकित्सा जैसी सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। दिव्यांग, वृद्धजन, गर्भवती-धात्री महिला मतदाताओं को मतदान में प्राथमिकता दी जायेगी। श्री राव ने बताया कि किसी भी भवन स्वामी के लिखित सहमति-पत्र के बिना कोई भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी उसकी सम्पत्ति पर झण्डा नहीं लगा सकता और किसी प्रकार का लेखन नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के दौरान आम जनता की पानी, बिजली आदि से संबंधित मूलभूत सुविधाओं के कार्य कराये जाने पर कोई रोक नहीं है। ये कार्य जिला प्रशासन द्वारा कराये जा सकते हैं। श्री कान्ता राव ने कहा कि प्रत्याशी द्वारा नामांकन के लिये जुलूस के रूप में निर्वाचन अधिकारी कार्यालय परिसर में जाने से असुविधा उत्पन्न होती है। इसके लिये निर्वाचन आयोग के नियमानुसार जुलूस को नामांकन स्थल से 100 मीटर दूर रोक दिया जाता है। केवल 5 व्यक्तियों को नामांकन स्थल तक जाने की अनुमति होती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस प्रावधान का कड़ाई से पालन कराया जायेगा।

श्री कान्ता राव ने सेल्फी प्वाइंट पर खिंचवाया फोटो

सीईओ श्री कान्ता राव ने उज्जैन में बृहस्पति भवन परिसर में लोकसभा निर्वाचन के लिये बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर फोटो निकलवाया तथा मतदान करने की शपथ ली। श्री राव ने वहाँ रखे सिग्नेचर बोर्ड पर दस्तखत भी किये।

ज्ञातव्य है कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाये गये हैं, जहाँ मतदाता सेल्फी लेकर मतदान करने की शपथ लेते हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर सिग्नेचर बोर्ड भी रखवाये गये हैं, जिन पर मतदाता दस्तखत कर मतदान करने का संकल्प लेते हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​